CRIME

जींद : घर की पहली मंजिल पर बने कमरे से मिला पटाखों का जखीरा

शहर थाना नरवाना।

जींद, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नागरिक अस्पताल नरवाना के सामने आटा चक्की के ऊपर बने चौबारे में शहर थाना नरवाना पुलिस ने छापेमारी कर 133 किलो 900 ग्राम बम व पटाखे बरामद किए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ एक्सपलोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को थाना शहर नरवाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर थाना नरवाना पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रेम नगर निवासी सुशील ने नागरिक अस्पताल के सामने आटा चक्की के उपर बने चौबारे में बम, पटाखों का भंडारण किया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने चौबारे में छापेमारी की तो वहां पर भारी मात्रा में बम पटाखों के कार्टून रखे मिले।

वजन करने पर बम, पटाखों की मात्रा 133 किलो 900 ग्राम पाया गया। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले भंडारण करने वाले सुशील के खिलाफ एक्सपालिसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शहर नरवाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने जींद एनसीआर क्षेत्र में आता है और यहां बम पटाखों के चलाने व बिक्री पर रोक लगाई गई है। पुलिस द्वारा लागतार ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जो बम व पटाखों का संग्रहण किए हुए हैं। आमजन को चाहिए कि बम व पटाखों को लेकर दी गई गाइडलाइन को समझें और दिशा-निर्देशों की पालना करें।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top