जम्मू, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ह्यूमैनिटी पब्लिक स्कूल, साम्बा के छात्रों ने इंटर-ज़ोनल जिला स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 26 और 27 सितंबर 2025 को साम्बा स्टेडियम में आयोजित हुई जिसमें विद्यालय के खिलाड़ियों ने खेल प्रभारी श्री महान सिंह के मार्गदर्शन में कई स्वर्ण पदक हासिल किए।
कक्षा 11वीं के अंकित ने ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक जीता जबकि कक्षा 7वीं के फैज़ल दीन ने हाई जंप में स्वर्ण पदक हासिल किया। कक्षा 7वीं के ही फ़ज़ान ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कक्षा 10वीं की सोफिया मलिक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर, लॉन्ग जंप और ट्रिपल जंप में स्वर्ण पदक जीतकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। कक्षा 9वीं की दीप्ति कटाल ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता, वहीं कक्षा 6वीं की आकृति चरक ने 100 मीटर, 200 मीटर और लॉन्ग जंप में स्वर्ण पदक हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विजेताओं को सम्मानित करने के लिए विद्यालय में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल गौरव चरक ने विद्यार्थियों को उनकी मेहनत, लगन और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। वहीं वाइस प्रिंसिपल अंकु चरक ने कहा कि छात्रों ने खेल भावना और प्रतिबद्धता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह उपलब्धि विद्यार्थियों की प्रतिभा और प्रशिक्षकों के प्रभावी मार्गदर्शन का प्रमाण है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
