
सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में करवा चौथ पर
मेंहदी व गायन प्रतियोगिता आयोजित
हिसार, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय
के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा करवा चौथ के उपलक्ष्य पर मेहंदी व गायन प्रतियोगिता
आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अतुल ढींगड़ा ने
किया।
डॉ. ढींगड़ा ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया और
बताया कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति को जीवंत बनाए रखने में अह्म भूमिका निभाते हैं
और मेहंदी केवल सौंदर्य का प्रतीक नहीं बल्कि प्रेम, आस्था और उत्सव का प्रतीक भी है।
कार्यक्रम संसाधन प्रबंधन एवं उपभोक्ता विज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा आयोजित किया
गया।
कार्यक्रम का आयोजन डॉ. कविता दुआ जाधव की देखरेख
में हुआ। करवा चौथ के शुभ अवसर पर छात्राओं के लिए मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया
गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। जजों के लिए विजेताओं का चयन करना कठिन
रहा क्योंकि प्रत्येक प्रतिभागी की मेहंदी कला अदभुत और आकर्षक थी। इसके बाद गायन प्रतियोगिता
का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में रितिका प्रथम, मुस्कान द्वितीय व सेजल तृतीय
स्थान पर रही। उनके सुरों की मिठास ने पूरे वातावरण को संगीतमय बना दिया। कार्यक्रम
में रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। पूरा कार्यक्रम उल्लास, उमंग
और भारतीय संस्कृति की सुगंध से भरपूर रहा। इस आयोजन ने यह सिद्ध किया कि परंपरा और
आधुनिकता का संगम ही हमारे समाज की पहचान है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
