Haryana

जयपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते नारनौल रेल मार्ग से गुजरेगी 10 ट्रेनें

नारनाैल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माण का कार्य के चलते रेवाड़ी-अलवर-जयपुर मार्ग से जाने वाली करीब 10 ट्रेनें रेवाड़ी-नारनौल-रिंग्स मार्ग से गुजरेगी। इनमें से आठ ट्रेनों का नारनौल में ठहराव होगा। दैनिक रेलयात्री संघ के प्रधान गणेश शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा एवं आधुनिक स्टेशन निर्माण को लेकर जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य किया जा रहा है।

इस कार्य के चलते आगामी माह नवंबर और दिसंबर में विभिन्न रेल सेवाओं के संचालन में अस्थाई बदलाव किए गए हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन के अनुसार स्टेशन पर निर्माण कार्य के दौरान कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा ताकि यात्रियों की यात्रा प्रभावित न हो और कार्य सुचारु रूप से चलता रहे। इसके तहत गाड़ी संख्या 12215 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांन्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 10 नवंबर से 13 दिसंबर तक 14 ट्रिप्स में रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा मार्ग से संचालित होगी। यह ट्रेन अब नारनौल, नीमकाथाना और रिंग्स स्टेशनों पर ठहरेगी। इसी प्रकार 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रेल सेवा नौ नवंबर से नौ दिसंबर तक 18 ट्रिप्स में फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी मार्ग से चलेगी, जबकि वापसी में 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रेल सेवा भी इन्हीं स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

इसके अलावा, 15716 अजमेर-किशनगंज रेल सेवा 10 नवंबर से नौ दिसंबर के बीच 11 ट्रिप्स में फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी मार्ग से संचालित होगी। यह ट्रेन भी मार्ग परिवर्तन के कारण रिंग्स, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जबकि 17019 हिसार-हैदराबाद रेल सेवा नौ नवंबर और 25 नवंबर को रींगस-फुलेरा होकर चलेगी। वहीं 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेल सेवा 13 नवंबर से 12 दिसंबर तक छह ट्रिप्स में फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी मार्ग से संचालित होगी। इसी अवधि में 19416 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-साबरमती रेल सेवा भी 25 नवंबर और दो दिसंबर को रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा मार्ग से होकर गुजरेगी। ये दोनों ट्रेन भी मार्ग परिवर्तन के कारण रिंग्स, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेंगी।

20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला रेल सेवा भी आठ नवंबर से नौ दिसंबर तक सात ट्रिप्स में फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी मार्ग से संचालित होगी, जबकि वापसी में 20938 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर रेल सेवा 24 नवंबर से आठ दिसंबर तक पांच ट्रिप्स में रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर चलेगी। इसी तरह, 20940 सुल्तानपुर-साबरमती रेल सेवा 26 नवंबर और तीन दिसंबर को रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा मार्ग से चलेगी। इस दौरान रींगस, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top