Uttrakhand

त्योहारों पर सुगम यातायात के लिए स्वयं निगरानी करें अधिकारी: गृह सचिव

शुक्रवार को सचिव शैलेश बगोली यातायात निदेशालय के अधिकारियों के साथ बैठक करते।

देहरादून, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्य के गृह सचिव शैलेश बगोली ने त्योहारों के दौरान बाजारों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारी स्वयं फील्ड पर रहकर स्थिति की निगरानी करें और यातायात संचालन को सुव्यवस्थित बनाएं रखे।

शुक्रवार को सचिवालय में गृह सचिव शैलेश बगोली की अध्यक्षता में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और यातायात निदेशालय के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस बैठक में राज्य में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से रणनीति बनाई गई।

बैठक में जनता की सुविधा, सुरक्षा और सुचारू यातायात प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया गया। देहरादून में यातायात नियंत्रण के लिए एक कंपनी आईआरबी या पीएसी की तैनाती करने का निर्णय लिया गया। यातायात व्यवस्था में सहयोग के लिए होमगार्ड और पीआरडी कर्मियों की सेवाएं भी ली जाएंगी। शहर के भीड़भाड़ वाले चौराहों और प्रमुख स्थलों की पहचान कर वहां पर्याप्त संख्या में यातायात कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

सचिव ने निर्देश दिए कि सभी ट्रैफिक सिग्नल और सीसीटीवी कैमरे पुलिस विभाग के नियंत्रण में लाए जाएं, जिससे त्वरित निगरानी और कार्रवाई संभव हो सके। यातायात निदेशालय को निर्देशित किया गया कि विशेषज्ञों की सेवाएं लेकर प्रभावी यातायाता प्लान तैयार किया जाए और निगम, पीडब्ल्यूडी, स्मार्ट सिटी, परिवहन आदि विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए।

सचिव ने कहा कि निदेशालय को मानव संसाधन, तकनीकी साधन और आधारभूत संरचना के दृष्टिकोण से सुदृढ़ किया जाए ताकि दीर्घकालिक योजना और क्रियान्वयन प्रभावी रूप से किया जा सके।

सचिव ने त्यौहारों के दौरान एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के मार्ग हर समय सुगम और अवरोध-मुक्त रहने के लिए किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top