
देहरादून, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शुक्रवार को एनआईसी उत्तराखंड की प्रथम त्रैमासिक न्यूज़लेटर ‘द डिजिटल थ्रेड‘ का विमोचन किया। उन्होंने ‘द डिजिटल थ्रेड‘ काे शासन, तकनीक और नागरिकों के बीच सेतु बताया।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने कहा कि यह न्यूज़लेटर राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों, सफल परियोजनाओं, डिजिटल पहलों एवं एनआईसी उत्तराखण्ड की प्रमुख गतिविधियों को व्यापक रूप से आम जनमानस तक से पहुंचाने का काम करेगा। उन्हाेंने कहा कि ‘द डिजिटल थ्रेड‘ शासन, तकनीक और नागरिकों के बीच सेतु काम करेगा।
राज्य सूचना विज्ञान (एनआई.सी) के अधिकारी संजय गुप्ता ने कहा कि एनआईसी उत्तराखंड राज्य में डिजिटल इंडिया मिशन को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और निरन्तर अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कार्य कर रहा है।
इस अवसर पर एएसआईओ(जिला) राजीव जोशी, सयुंक्त निदेशक (आईटी) चंचल गोयल, सयुंक्त निदेशक (आईटी) शिवानी गोठी, सयुंक्त निदेशक (आईटी) रोहित चंद्रा, उप निदेशक (आईटी) प्रीति जोशी एवं उप निदेशक (आईटी) अनुज धनगर भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
