
हरिद्वार, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के लिए यह गर्व का विषय है कि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. गगन माटा व डॉ. हरीश चन्द्र को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (अमेरिका) ने विश्व के शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ने दोनों वैज्ञानिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. हेमलता के. और कुलसचिव प्रो. विपुल शर्मा ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कुलपति प्रो. हेमलता के. ने कहा कि यह उपलब्धि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय की अनुसंधान परंपरा और अकादमिक उत्कृष्टता का प्रमाण है।
आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के निदेशक राकेश भूटियानी ने कहा कि विश्व स्तर पर हमारे विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की यह उपलब्धि न केवल संस्थान के लिए गौरव का विषय है बल्कि यह भावी शोधार्थियों को भी उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए प्रेरित करेगी।
आईक्यूएसी निदेशक डॉ. राकेश भूटियानी, संयुक्त निदेशक डॉ. निशांत कुमार तथा उप निदेशक डॉ. चिरंजीव बनर्जी ने अपनी टीम के सदस्यों अंकित, ललित सिंह नेगी, शशिकांत, रजनीश भारद्वाज, नरेंद्र मलिक, कुलदीप, कुलभूषण तथा गुरुकुल के अन्य प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने दोनों वैज्ञानिकों को इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
