Madhya Pradesh

पन्ना में बच्चाें से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, 6 छात्र घायल, चालक फरार

पन्ना में बच्चाें से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी

पन्ना, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव के पास शुक्रवार सुबह स्कूल बच्चाें काे लेकर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में छह स्कूली छात्र घायल हो गए। घायलों को डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वही बच्चे बस में फंसे रहे। जिससे परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलने पर अमानगंज थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।

जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार सुबह 10 से 10:30 बजे के बीच हुई। सरस्वती गायत्री मंदिर विद्यालय झरकुआ की मिनी बस क्रमांक-एमपी-16, पी-0138 बांधी, बर्बसपुरा, भानपुर और भररपुर से छात्र-छात्राओं को लेकर झरकुआ स्थित स्कूल जा रही थी। बस में करीब 25 से अधिक छात्र सवार थे। जैसे ही बस रामपुर के पास पहुँची, अचानक ड्राइवर ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क से उतरकर पलट गई। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुँचे। ग्रामीणों ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। इस हादसे में पारस साहू (10 वर्ष, निवासी बंधिकाला), पवन ढीमर (12 वर्ष, निवासी बर्बसपुरा), महेंद्र साहू (7 वर्ष, निवासी बंधिकाला), अमित वंशकार (13 वर्ष, निवासी बर्बसपुरा), आयुषी अहिरवार (11 वर्ष, निवासी बर्बसपुरा), अमित रजक (7 वर्ष, निवासी बर्बसपुरा) और शिक्षक अशोक अहिरवार (31 वर्ष, निवासी झरकुआ) घायल हुए हैं। बस में सवार छात्रा शालिनी रजक ने बताया कि बस रोज की तरह बच्चों को स्कूल ले जा रही थी, तभी पुलिया पर यह हादसा हुआ। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया, जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर तेज़ रफ्तार में बस चला रहा था और मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ड्राइवर अनुभवी नहीं था और बस की हालत भी खराब थी। थाना प्रभारी रवि जादौन ने बताया कि सरस्वती गायत्री मंदिर विद्यालय झरकुआ बस रामनगर के पास पलट गई। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को पलटी पड़ी बस से बाहर निकाला। वहीं बस चालक मौके से फरार हो गया। इधर घटना की खबर लगते ही बच्चों के परिजन अस्पताल पहुँच गए। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top