
फरीदाबाद, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बर्गर किंग की फ्रैंचाइजी देने के नाम पर 39 लाख की ठगी मामले में साइबर थाना एनआईटी की टीम ने खाता उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-21-सी, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना एनआईटी में दी शिकायत में आरोप लगाया कि सितम्बर 2022 में वह बर्गर किंग की फ्रैंचाइजी लेने के लिए गुगल पर सर्च कर रहा था तो उसे एक साइट बर्गर किंग फ्रैंचाइजी के नाल से मिली। जिसपर उसने एक फॉर्म भरा जिसमें अपनी सारी जानकारी डाली। फिर उसे एक ई-मेल प्राप्त हुआ जिसमें उससे कुछ डाक्यूमेंट की मांग की गई थी। इसी दौरान उसे कॉल करके फ्रैंचाइजी के विभिन्न प्रोसेस के लिए 39 लाख रूपये विभिन्न ट्रांजेक्सन के माध्यम से ट्रांस्फर करवा लिये। लेकिन फ्रैंचाइजी से संबंधित उसके काई पेपर नहीं दिया गया। जिस संबंध में साइबर थाना एनआईटी में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए शशिकांत कुमार (27) निवासी गांव पचेतन स्तवा, नालंदा बिहार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि शशिकांत ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाता था और इसने पहले गिरफ्तार आऱोपी आकाश का खाता लेकर आगे दिया था जिसके खाता में ठगी के 20 लाख रूपये आये थे। आरोपी को शुक्रवार अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। मामले में आरोपी आकाश सहित पांच आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
