Jammu & Kashmir

उधमपुर पुलिस ने गोवंश तस्करी की कोशिश नाकाम की, 06 पशु सुरक्षित बचाए

जम्मू, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उधमपुर पुलिस ने तस्करी की एक और कोशिश को नाकाम करते हुए 06 गोवंशीय पशुओं को तस्करों के कब्जे से छुड़ाया और तस्करी में इस्तेमाल वाहन को ज़ब्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस पोस्ट टिकरी की टीम ने अपने इंचार्ज टिकरी के नेतृत्व में टिकरी नाका पॉइंट पर नियमित जांच के दौरान टाटा योद्धा वाहन को रोका जो जम्मू की ओर से उधमपुर की दिशा में आ रहा था।

जांच के दौरान चालक की पहचान मोहम्मद यूनिस पुत्र मोहम्मद भुट्टू निवासी करवां कोटली मैत्रियन, तहसील कटरा, जिला रियासी के रूप में हुई।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 06 गोवंशीय पशु अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे थे जिनके लिए कोई वैध अनुमति प्रस्तुत नहीं की गई। सभी पशुओं को सुरक्षित रूप से बचाया गया और वाहन को मौके पर ही जब्त कर लिया गया।

इस मामले में थाना रिहंबल में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top