
फरीदाबाद, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शेयर मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ ने खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ में सेक्टर-8 फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आऱोप लगाया कि सितम्बर 2024 में उसके पास व्हाट्सएप के माध्यम से मैसेज आया जिसमें शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा कमाने बारे कहा गया था। जिसके बाद उसके पास एक एप का लिंक भेजा गया जिसपर खाता खोलकर शेयर में निवेश करने को कहा। फिर उसने ठगों के कहेनुसार 13 हजार आठ हजार 485 रू का निवेश किया लेकिन जब उसने पैसे निकालने की कोशिश की तो वह पैसे नहीं निकाल पाया। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने कार्रवाई करते हुए दिलिप शिवाजी दुसंगे (40) निवासी गांव पिम्पल महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि दिलिप शिवाजी खाताधारक है जिसने अपना खाता आगे दे रखा था और इसके खाता में ठगी के 11 लाख तीन हजार 485 रू आये थे। आरोपी 9वीं पास तथा बेरोजगार है। आरोपी को शुक्रवार अदालत में पेश कर सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
