सिरसा, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के आईक्यूएसी एवं करियर काउंसलिंग एंड इंडस्ट्री सेल द्वारा शुक्रवार को सेक्यूरिंग द डिजिटल असेस्ट्स विद एआई-टैक्टिस एंड टेक्नोलॉजीज विषय पर ऑनलाइन इंडस्ट्री एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। सीडीएलयू के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जर्मनी से ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट वैभव शर्मा ने साइबर सुरक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका, डेटा सुरक्षा, एथिकल चुनौतियों तथा अंतरराष्ट्रीय मानकों पर विस्तार से चर्चा की।
प्रो. कपिल ने ऐसे कार्यक्रमों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये शिक्षाविदों और उद्योग जगत के बीच सेतु का कार्य करते हैं। कार्यक्रम में रीयल-लाइफ केस स्टडीज़ एवं इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र ने प्रतिभागियों के ज्ञान को समृद्ध किया। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इसके अलावा सीडीएलयू के शारीरिक शिक्षण विभाग द्वारा एक ऑनलाइन एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फिजिकल लिटरेसी एवं नेशनल शिक्षा नीति 2020 विषय पर डॉ. अमित मलिक ने अपना सारगर्भित एवं प्रेरणादायक व्याख्यान प्रस्तुत किया। मुख्य वक्ता डॉ. मलिक ने कहा कि फिजिकल लिटरेसी का खेल नीति में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है।
इसके अतिरिक्त सीडीएलयू के विवेकानंद पुस्तकालय में इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड एलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिरयिंग (आईईईई) एक्स्प्लोर डिजिटल लाइब्रेरी के अंतर्गत एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुस्तकालय अध्यक्ष प्रो. मोनिका वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार के दिशा निर्देशन में छात्रों एवं शिक्षण कर्मचारियों को व्यवहारिक रुप से दक्ष करने के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम के बारे ने जागरूकता फैलाना भी था। इस कार्यक्रम में आईईईई के सीनियर ट्रेनिंग मैनेजर रितेश कुमार ने प्रतिभागियों को आईईईई द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे शैक्षणिक संसाधनों की जानकारी दी। उन्होंने इन संसाधनों के प्रयोग, विशेषताएँ एवं भविष्य में उनके संभावित लाभों के बारे में विस्तार से बताया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
