


पश्चिम मिदनापुर, 10 अक्तूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम मिदनापुर जिले के बेलदा थाना क्षेत्र के श्यामपुरा इलाके में शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर एक सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र बुरी तरह घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल से बेलदा की ओर से खड़गपुर जा रहे थे। इसी दौरान दो छोटे वाहनों के बीच ओवरटेक की होड़ में एक वाहन ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
सूचना मिलते ही बेलदा थाना पुलिस तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम घटनास्थल पर पहूंची और दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने लगातार 16 नंबर सड़क पर एक्सीडेंट होने की शिकायत पुलिस प्रशासन से की है।
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
