West Bengal

अलीपुरद्वार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मीनाक्षी ने किया दौरा, लगाया बांध निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप

पीड़ित परिवारों से बात करते डीवाईएफआई की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी

अलिपुरद्वार, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बांध निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ होगा। इसलिए बांध टूटा है। अब बांध का काम जल्द शुरू होना चाहिए। डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया(डीवाईएफआई) की राज्य सचिव मीनाक्षी मुखर्जी ने शुक्रवार को अलीपुरद्वार के सालकुमारहाट इलाके में प्रभावित इलाकों का दौरा करने के दौरान ये बातें कहीं।रविवार को अलीपुरद्वार-1 में शीशामारा नदी का बांध टूट गया और पानी शालकुमारहाट के नेपाली बस्ती, नोतुनपाड़, मुंशीपारा, सिद्धबाड़ी गांवों में घुस गया था। इन गांवों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। घटना के बाद से विभिन्न राजनीतिक दल और संगठन पीड़ितों को राहत पहुंचा रहे है। आज मीनाक्षी ने शालकुमारहाट इलाके के तबाह हुए गांवों का दौरा किया। उन्होंने शीशामारा तटबंध पर पैदल चलकर पूरी स्थिति देखी। वह उस जगह भी गई जहां बांध टूटा था। उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की। इसके बाद उन्होंने बांध निर्माण कार्य तुरंत शुरू करने की मांग की। साथ ही उन्होंने तत्काल पेयजल व्यवस्था, क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण और पर्याप्त राहत की भी मांग की। उस दिन उनके साथ माकपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी थे।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top