ENTERTAINMENT

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को नहीं मिला दर्शकों का साथ, फ्लॉप की ओर बढ़ी फिल्म

वरुण धवन, जाह्नवी कपूर - फोटो सोर्स इंस्टाग्राम

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन निराशाजनक साबित हो रहा है। 2 अक्टूबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने शुरुआती कुछ दिनों में ठीक-ठाक कमाई की थी, लेकिन अब आठवें दिन के आंकड़े साफ दिखा रहे हैं कि फिल्म की रफ्तार लगभग थम चुकी है। बड़े सितारों और भव्य निर्माण के बावजूद यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में असफल रही है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने रिलीज़ के आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर मात्र 2 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 40.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। जबकि फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ रुपये बताया गया है। ऐसे में साफ है कि अपने बजट की भरपाई करने के लिए फिल्म को अब भी लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म की रफ्तार दिन-ब-दिन सुस्त होती जा रही है, जिससे यह अब फ्लॉप की कगार पर पहुंच चुकी है। हालांकि इस बीच जाह्नवी कपूर ने इस फिल्म के ज़रिए अपने करियर का एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ अब उनके करियर की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

जाह्नवी की टॉप फिल्मों की बात करें तो पहले नंबर पर ‘देवारा’ (292.71 करोड़) है, जिसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर नजर आए थे। दूसरे स्थान पर ‘धड़क’ (73.52 करोड़) और तीसरे नंबर पर ‘परम सुंदरी’ (54.85 करोड़) है। अब ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ चौथे स्थान पर शामिल हो गई है। हालांकि फिल्म की गिरती कमाई से यह भी साफ है कि इसे दर्शकों से मिला प्यार उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top