Haryana

झज्जर : शराब के अवैध अहाते में मुख्यमंत्री उड़न दस्ते का छापा

झज्जर जिला के कसार स्थित अवैध हफ्ते में पहुंची मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम।

झज्जर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने बहादुरगढ़ के कसार स्थित एक दुकान में छापा मारकर शराब पिलाने के अवैध अहाते का पर्दाफाश किया। यहां ढाबे का मालिक ग्राहकों को शराब परोसता हुआ पकड़ा गया। यहां बैठकर शराब पी रहे लोग सीएम फ्लाइंग की टीम आने की जानकारी मिलते ही भाग गए।

दरअसल, मुख्यमंत्री उड़न दस्ते के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि कसार स्थित मुद्गल होटल नामक ढाबे में शराब पीने का अहाता गैर कानूनी रूप से चलाया जा रहा है और यहां बैठकर काफी संख्या में लोग शराब पीते हैं।

जानकारी के आधार पर मुख्यमंत्री उड़ान दस्ते के रोहतक कार्यालय के कर्मचारियों और आबकारी विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनाई गई। यह टीम गुरुवार की रात को उक्त ठिकाने पर पहुंची। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर होशियार सिंह कर रहे थे। उन्होंने बताया कि टीम ढाबे में पहुंची तो ढाबे का मालिक राजेश ग्राहकों की मेजों पर शराब और नमकीन व पानी की बोतलें आदि परोस रहा था और 8-10 लोग शराब पी रहे थे।

टीम के अधिकारियों ने ढाबा मालिक राजेश को अहाते का लाइसेंस और अन्य संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा तो वह कोई भी जरूरी कागज पेश नहीं कर पाया। मौके से अलग-अलग नाम की आठ बोतल बियर और शराब की तीन खाली बोतल मिली। यहां शराब पी रहे सभी लोग फरार हो गए। जांच से पता चला कि मुदगिल होटल में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही थी।

ढाबे का अवैध होना तय होते ही टीम के अधिकारियों ने बहादुरगढ़ के सेक्टर-6 थाना प्रभारी से फोन पर बातचीत कर पुलिस बुला ली। सहायक उप निरीक्षक मुकेश ने घटनास्थल पहुंचकर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते और आबकारी विभाग के अधिकारियों की लिखित शिकायत पर होटल मालिक राजेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच आरंभ कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top