-तीनाें लाेग जयपुर से ला रहे थे रिश्तेदार का शवरोहतक, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के रोहतक जिले के खरकड़ा गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार टकरा गई, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक महिला शामिल है। पुलिस के अनुसार, ये सभी जयपुर से अपने रिश्तेदार का शव लेकर आ रहे थे और खरकड़ा के पास हादसा हो गया। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया और ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार गांव भागखेड़ा निवासी किरत, कृष्णा व जागसी निवासी सचिन जयपुर से अपने रिस्तेदार की डैडबॉडी लेकर लौट रहे थे। जब वह गांव खरकड़ा के समीप पहुंचे तो सड़क किनारे खडे़ एक ट्रक में कार जा घुसी और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन भी पीजीआई पहुंच गए।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
