
चंडीगढ़, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बीएसएफ ने पंजाब के सीमावर्ती जिला तरनतारन के गांव वान में कार्रवाई करते हुए एक
भारतीय तस्कर को हथियारों समेत गिरफ्तार किया है।
बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार जांच दल की तरफ से गांव वान में दो अभियान चलाए गए। खुफिया सूचना पर
कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को धान के खेत से पकड़ा गया, जिसके
बाद बीएसएफ-पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में पिस्तौल बरामद की गई। एक अन्य
अभियान में पास के खेतों से धातु के लूप
वाली पीले चिपकने वाली टेप में लिपटी एक पिस्तौल बरामद की गई।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
