Assam

जागीरोड के व्यावसायिक केंद्र झारगांव बाजार की 20 दुकानें जलकर राख

असमः मोरीगांव जिलांतर्गत जागीरोड के व्यावसायिक केंद्र झारगांव बाजार में लगी आग के बाद उत्पन्न अफरा-तफरी का दृश्य

मोरीगांव (असम), 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मोरीगांव जिलांतर्गत जागीरोड़ विधानसभा क्षेत्र के व्यावसायिक केंद्र झारगांव बाजार में शुक्रवार की सुबह अचानक लगी भयावह आग के चलते इलाके में अफरा-तफरी फैल गयी। बाजार के 20 से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से जलकर राख हो गये।

सूचना मिलने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों और दो अग्निशमन वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में लाखों रुपये की सामग्री नष्ट हो गई। फिलहाल, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि, पहले भी जगीरोड़ विधानसभा क्षेत्र के व्यावसायिक केंद्र झारगांव बाजार में तीन बार आग लग चुकी है। इस बाजार में लोग व्यापार के जरिए अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं। लोगों ने सरकार से झारगांव बाजार में एक अग्नि निरोधक दल का स्टेशन स्थापित करने का आह्वान किया है। घटना स्थल पर जगीरोड़ पुलिस और अग्निशमन की टीम पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए आग लगने के कारण एवं नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है। ———————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top