West Bengal

घोला में ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

जिले में घोला थाने की पुलिस ने गुरुवार रात नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम संजीत दत्ता उर्फ आदि (32) और विश्वनाथ चाकी उर्फ पप्पू (38) हैं। दोनों ही उत्तर 24 परगना जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने उन्हें विवेकानंद पल्ली, शारदा आश्रम के पास से पकड़ा है। तलाशी के दौरान उनके पास से एक प्लास्टिक पैकेट में ब्राउन शुगर बरामद किया गया। बरामद नशीले पदार्थ का वजन लगभग 28.14 ग्राम बताया गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की गईं। इस घटना के आधार पर घोला थाना में केस दर्ज किया गया है। यह मामला एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 21(बी)/29 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपित इस नशीले पदार्थ की आपूर्ति या तस्करी में कितने बड़े नेटवर्क से जुड़े हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top