हुगली, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हुगली जिले के पांडुआ में घर नाम न करने से नाराज बेटे ने अपने 64 वर्षीय बुजुर्ग पिता की हत्या कर दी। आरोप है कि उसने गुस्से में गैस सिलेंडर से पिता के सिर पर हमला किया। पुलिस ने आरोपित बेटे को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक का नाम शेख बसीर (64) बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, बड़े बेटे की मौत के बाद शेख बसीर अपनी पत्नी, बहू और पोते-पोतियों के साथ पांडुआ के घर में रहते थे। उनका छोटा बेटा शेख मोहसिन काम के सिलसिले में दूसरे राज्य में रहता था। गुरुवार को वह घर लौटा।
शाम को शराब पीकर लौटने के बाद मोहसिन ने अपने पिता से संपत्ति अपने नाम करने की मांग की। पिता ने जब ऐसा करने से मना किया, तो मोहसिन आपा खो बैठा।
आरोप है कि उसने घर के अंदर रखे पांच लीटर के गैस सिलेंडर से अपने पिता के सिर पर जोरदार हमला किया। शेख बसीर मौके पर ही गिर पड़े और उनके कान और नाक से खून बहने लगा। परिवार के लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपित बेटे शेख मोहसिन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पिता-पुत्र के बीच संपत्ति को लेकर झगड़ा हुआ था, जो हिंसक रूप ले लिया। मामले की जांच जारी है और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
