
– “विकसित उत्तर प्रदेश 2047” के संकल्प को लेकर मीरजापुर नगर पालिका में बोर्ड बैठक, सभासदों ने दिए सुझाव
मीरजापुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में “विकसित उत्तर प्रदेश 2047 — समृद्धि का शताब्दी पर्व” के संकल्प को साकार करने की दिशा में नगर पालिका मीरजापुर में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने की।
बैठक में सभासदों ने प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव रखे। सभासद अलंकार जायसवाल ने कहा कि मीरजापुर एक धार्मिक एवं पर्यटन नगरी है, इसलिए यहाँ पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देकर स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जा सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाएं, स्वच्छता व्यवस्था और पार्किंग जैसी व्यवस्थाएं विकसित की जाएँ। अन्य सभासदों ने इंफ्रास्ट्रक्चर, जल निकासी, सड़क और रोशनी जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार पर जोर दिया।
नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम सबको एकजुट होकर काम करना होगा। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर पालिकाओं की आय बढ़ाने के निर्देश दिए थे। उसी दिशा में कार्य करते हुए मीरजापुर में राजस्व वसूली में सुधार लाया गया है।
उन्होंने बताया कि विंध्याचल धाम में मल्टी लेवल पार्किंग और पर्यटकों के लिए सुविधा केंद्र बनाए जाने की योजना पर काम चल रहा है। इससे देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिलेगी और स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
