मुंबई, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुंबई महानगरपालिका के अधीन कार्यरत लगभग 1500 शिक्षकों के भविष्य निधि (पीएफ) सहित सभी लंबित मांगों का रास्ता निकल गया है। उनकी लंबित मांगों को प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है।
बीएमसी के 249 माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षक साल 2008 से सेवा दे रहे हैं। लेकिन अब तक डीसीपीएस, ग्रेच्युइटी और पेंशन जैसी मूलभूत सुविधाओं से वे वंचित थे। वे अपनी सुविधाओं की मांग कर रहे थे। मनपा शिक्षा विभाग के अधिकारियों और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के आमंत्रित सदस्य व मुंबई मुख्याध्यापक संघ (उत्तर विभाग) के अध्यक्ष अनिल बोरनारे के साथ गुरुवार को हुई बैठक में इस मसले का हल निकल गया। करी रोड स्थित शिक्षा अधिकारी कार्यालय में यह बैठक आयोजित की गई थी। इसमें कई वरिष्ठ शिक्षक भी शामिल थे।
बोरनारे ने बताया कि 14 साल से लंबित शिक्षकों का मसला अब सुलझने की दिशा में है। इस निर्णय से शिक्षकों में राहत और उत्साह का माहौल है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
