मुंबई, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र में जिला परिषदों, पंचायत समितियों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव की हलचलें तेज हो गई हैं। चुनावों के लिए मसौदा मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। सूची में वोटरों को अपना नाम ढूंढने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी वेबसाइट https://mahasecvoterlist.in/ पर सुविधा उपलब्ध कराई है।
सुपीम कोर्ट ने निकाय चुनावों की प्रक्रिया जनवरी 2026 तक पूरा करने का निर्देश दिया है। राज्य चुनाव आयोग ने निकाय चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। अभी हाल में नगर परिषदों व पंचायत समितियों के सदस्यों के आरक्षण घोषित किए गए हैं। निकाय चुनावों के लिए विधानसभा की मतदाता सूची का उपयोग किया जा रहा है। जिला परिषदों और पंचायत समतियों के लिए क्षेत्रवार और नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए वार्डवार मसौदा मतदाता सूची तैयार की गई है. वोटरों को अपना नाम खोजने के लिए एक अलग वेबसाइट का लिंक भी राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट https://mahasec.maharashtra.gov.in/ पर उपलब्ध कराई गई है।
जिला परिषदों और पंचायतों की मसौदा मतदाता सूची की फोटोकॉपी संबंधित तहसील कार्यालय में उपलब्ध कराई गई है। इसी तरह नगर परिषदों और नगर पंचायतों की मतदाता सूची की फोटोकॉपी संबंधित नगर परिषद और नगर पंचायत के कार्यालय में उपलब्ध कराई गई है। मतदाता सूची के लिए 2 रुपये प्रति पृष्ठ का शुल्क देना होगा। प्रारूप और अंतिम मतदाता सूची की बिना फोटोकॉपी वाली पीडीएफ प्रति भी वेबसाइट https://mahasecvoterlist.in/ObjectionOnClick/DownloadVoterlist पर उपलब्ध करा दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
