Uttar Pradesh

12 अक्टूबर को 34 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में सम्पन्न होगी राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा

12 अक्टूबर को होने वाली राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए लोकसेवा आयोग से आए हुए अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र व्यवस्थापकों और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों का हुआ प्रशिक्षण।

मुरादाबाद, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 12 अक्टूबर को दो पालियों में 34 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी, जिसमें 15192 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न करने के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसेवा आयोग से आए हुए अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में केंद्र व्यवस्थापकों और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिले में परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी जिलाधिकारी अनुज सिंह और अपर नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह हैं।

बैठक में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए मुरादाबाद महानगर में 31, तहसील कांठ क्षेत्र में 2 और तहसील बिलारी क्षेत्र में 1 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 अक्टूबर को जनपद में प्रथम पाली में पूर्वाहन 9:30 बजे से 11:30 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 02:30 बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने आगे बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है साथ ही 08 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 09 स्टैटिक मजिस्ट्रेट आरक्षित किए गए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए।

अपर नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों के लिए 8 बजे से परीक्षा केंद्र का गेट खोला जाएगा। निर्धारित समय के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा दिवस में केंद्र पर 03 घंटे पहले केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित परीक्षा से जुड़े सभी कार्मिकों को उपस्थित होना होगा और सभी निर्देशों का गंभीरतापूर्वक पालन कराना होगा। प्रत्येक केंद्र के प्रवेश द्वार पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे लगेंगे साथ ही आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार प्रत्येक 24 परीक्षार्थियों पर 01 सीसीटीवी कैमरा निगरानी के लिए लगाया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा और इसकी रोकथाम के लिए विशेष इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद ली जाएगी।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top