


जौनपुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लाइन बाजार थाना अंतर्गत वाजिदपुर तिराहे से आगे कमला नर्सिंग होम के सामने पुलिया के पास गुरुवार शाम एक युवक का शव झाड़ियों के पास मिला। शव मिलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। काफी देर बाद उसके पास से मिले आधार कार्ड से इसकी शिनाख्नत नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के नखास ओलन्दगंज निवासी शनि कुमार साहू के रूप में हुई है।
शव से कुछ दूरी पर एक स्कूटी भी बरामद हुई है। पुलिस आशंका जता रही है कि युवक किसी हादसे का शिकार हुआ होगा, हालांकि हत्या और दुर्घटना दोनों ही पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार,शनि कुमार साहू कल रात से घर से लापता था। आशंका है कि किसी वाहन की टक्कर से वे झाड़ियों में गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। सूचना मिलते ही मृतक की मां जिला अस्पताल पहुंची। मां ने बताया कि उसका बेटा कल रात से घर से लापता है वो शराब पीने का आदि था। सराय पोख्तता चौकी के पास बड़ा पाव की दुकान लगाता था।
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुश श्रीवास्तव ने बताया कि लड़के की शिनाख्त हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ये लड़का कल रात से गायब था परिजनों द्वारा तहरीर नहीं मिली है। घटना कैसे हुई इसके लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जाएगी ताकि यह स्पष्ट हो सके कि युवक वहां कैसे पहुंचा।
विगत कुछ माह पहले भी इसी स्थान पर एक शव बरामद हुआ था। इस घटना से स्थानीय लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। नागरिकों का कहना है कि यह नगर का सबसे व्यस्त चौराहा है, जहां बार-बार ऐसी घटनाएं चिंता का विषय हैं। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
