Uttar Pradesh

मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, दो युवकों को मौत

प्रतीकात्मक

फिरोजाबाद, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना रसूलपुर क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार को तेज रफ्तार से जा रही मोटरसाइकिल असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना रसूलपुर क्षेत्र अन्तर्गत हाइवे पर भारत टॉकीज के समीप गुरुवार को घटना हुई। हादसे के बाद वहां काफी लोग एकत्रित हो गए। हादसे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की। हादसे का पता चलते ही उनके परिजन भी आ गए। दोनों की पहचान सूरज कुमार (18) पुत्र हरी सिंह तथा विशाल (18) के रूप में हुई। दोनों भारत टॉकीज के पीछे रहने वाले हैं। दोनों के शवों को देख परिवार के लोग रोने लगे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए विच्छेदन गृह में रखवा दिया है।

इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी रसूलपुर का कहना है हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top