ऊना, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना टाहलीवाल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बट्ट कलां में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी दोनों ने ज़हर का सेवन कर अपनी जान दे दी। मामूली पारिवारिक विवाद के बाद हुए इस कदम ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बट्ट कलां की एक महिला ने ज़हर निगल लिया जिसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू की।
पूछताछ में पता चला कि महिला की पहचान विशाल देवी उर्फ किरना देवी (35) पत्नी सुनील कुमार निवासी वीपीओ बट्ट कलां के रहने वाली है और पति के साथ हुए मामूली झगड़े में इसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे इसकी तबियत खराब हो गई। क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इसे रेफर किया गया था, जहां पंजाब के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पत्नी की मौत के बाद पति सुनील कुमार ने भी ज़हर खा लिया, जिससे उसकी भी मृत्यु हो गई।
डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि दोनों की शादी वर्ष 2014 में हुई थी और उनकी कोई संतान नहीं थी। दोनों के शवों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं और जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
