
लखनऊ, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। उन्हाेंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा कि यूपी ही नहीं, बल्कि भारतीय राजनीति में सपा शासन में गेस्ट हाउस कांड निहायत ही एक ऐसा काला धब्बा है जिसे सपा की लाल टोपी से ढका नहीं जा सकता और न ही उसे किसी प्रकार के मुशायरों से भुलाया जा सकता है।
केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि सपा फर्जीवाड़ा का जमावड़ा है और उसका पीडीए महाफर्जी। पिछड़ों और दलितों को ठगने का उसका फार्मूला अब असफल हो चुका है। 2012-2017 के दौरान अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते उनको सैफई परिवार के अलावा न दलित याद आए और न ही पिछड़ों की चिंता की। कालचक्र ने उनको मुंगेरीलाल बना दिया है जो रात-दिन बस हसीन सपने देखता है। उनको यह असलियत क़ायदे से समझ लेना चाहिए कि अगड़ा, पिछड़ा और दलित की त्रिवेणी मजबूती से चट्टान की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है। इस 85 फ़ीसदी आबादी को केवल और केवल नरेन्द्र मोदी पर भरोसा है।
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
