
मीरजापुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में गुरुवार को चुनार नगर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रभाव और अनुशासन की अद्भुत झलक देखने को मिली। टेकौर स्थित पांडेय बेचन शर्मा ‘उग्र’ सभागार में आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में प्रांत गौ सेवा प्रमुख अरविंद ने स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संघ केवल संगठन नहीं, बल्कि त्याग, तपस्या और समर्पण की भावना से राष्ट्र निर्माण का माध्यम है।
कार्यक्रम में संघ के 100 वर्षों की गौरवशाली यात्रा और राष्ट्रसेवा की परम्परा पर प्रकाश डाला गया। आयोजन के अंत में सामूहिक प्रार्थना के साथ “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवकों ने परम्परागत गणवेश में अनुशासित पथ संचलन किया, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ लोवर लाइन स्थित गांधी पार्क तक पहुंचा। इस दौरान शहर की गलियों में “भारत माता की जय” और “जय श्रीराम” के नारों से वातावरण गूंज उठा। नागरिकों ने फूल बरसाकर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
पथ संचलन में प्रांत सह प्रमुख पवन, नगर संघ चालक गोविंद, जिला कार्यवाह अमित, जिला प्रचारक आलोक, संपर्क प्रमुख अवनिंद्र, नगर कार्यवाह विवेक सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
