
अंबिकापुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सरगुजा जिले के बाल विकास परियोजना अंबिकापुर (ग्रामीण) अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। परियोजना अधिकारी ने बताया कि मूल्यांकन समिति द्वारा तैयार अंतिम सूची के अनुमोदन के पश्चात, जनपद पंचायत की स्थायी समिति (महिला एवं बाल विकास व स्वास्थ्य) की बैठक में पारित निर्णय के अनुसार इन नियुक्तियों को मंजूरी दी गई है।
निर्धारित शर्तों के अधीन मानसेवी पदों पर अस्थायी रूप से की गई इस नियुक्ति के तहत ग्राम चठिरमा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र चठिरमा खास में सहायिका पद पर पार्वती राजवाड़े तथा ग्राम मानिकप्रकाशपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र मानिकप्रकाशपुर–1 में कार्यकर्ता पद पर सुशीला तिर्की को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन नई नियुक्तियों से क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में सेवाओं के संचालन में और अधिक सुगमता आने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने दोनों नव-नियुक्त महिला कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाने की सलाह दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
