RAJASTHAN

हेरिटेज निगम अब शहर पर रखेगा आसमान से नजर

हेरिटेज निगम : आयुक्त डॉ निधि पटेल ने रात में किया ड्रोन प्रोजेक्ट का निरीक्षण

जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हेरिटेज निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने,अवैध निर्माण रोकने और अतिक्रमण हटाने को लेकर जल्द ही ड्रोन योजना शुरू होने वाली है। हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने गुरुवार रात्रि में ड्रोन योजना का लाइव मॉनिटरिंग की। इस दौरान निगम आयुक्त ने परकोटे के बाजारों में सफाई व्यवस्था का आंकलन किया। ड्रोन फोटो में जनता मार्किट सब्जी मंडी और घाटगेट मच्छी मार्केट के बाहर ओपन कचरा डिपो दिखने पर स्वास्थ्य शाखा को निर्देशित कर कचरा हटवाया। वहीं, बाजारों में अस्थाई अतिक्रमण होने पर भी निगम प्रशासन को सूचित कर कार्रवाई के लिए कहा।

आयुक्त डॉ निधि पटेल ने बताया कि हेरिटेज निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अवैध निर्माण रोकने और अतिक्रमण, पशु प्रबंधन को सही करने के उद्देश्य से ड्रोन से निगरानी योजना बनाई जा रही है। ये निगम के लिए तीसरी आंख का काम करेगा। इसका एक डेमो सफल हो चुका है। गुरुवार को रात में नाइट विजन के साथ डेमो किया गया। स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखकर सफाई व्यवस्था में मजबूत करने में मदद मिलेगी। परकोटे में डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था का भी लाइव निरीक्षण किया जाएगा। वहीं, सीज किए अवैध निर्माण पर भी निगरानी की जाएगी। डेमो निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त आयुक्त सुरेंद्र यादव, उप निदेशक दीपचंद शर्मा, आई टी एक्सपर्ट आदित्य तिवारी, आई ए शिवम शर्मा मौजूद रहे।

योजना में ये रहेगी खासियत

हेरिटेज निगम के एनालिस्ट कम प्रोग्रामर उप निदेशक दीपचंद शर्मा ने बताया कि ड्रोन योजना में हाईटेक कैमरों से लैस ड्रोन का उपयोग किया जा रहा है। ये नाइट विजन भी रहेगा। इसकी रेंज तीन किलोमीटर के दायरे में रहेगी। एक बार आसमान में जाने के बाद एक घंटे तक ये लाइव कवरेज करेगा। इस दौरान रस्ते में गंदगी, टूटी सड़कें, अवैध निर्माण, अतिक्रमण की लाइव फुटेज और वीडियो उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे कि निगम प्रशासन का निगरानी तंत्र मजबूत होगा। इस योजना में निगम की जमीन का निरीक्षण और सर्वे किया जा सकेगा। साथ ही किसी भी आपदा में ये कारगर साबित होगा। नगर निगम के प्रगतिरत निर्माण कार्यों की निगरानी भी ड्रोन से की जाएगी। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में भी इसका उपयोग लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top