Jharkhand

सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर डीडीसी ने की बैठक, दिये निर्देश

बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सांसद आदर्श ग्राम योजना को लेकर गुरुवार को डीडीसी आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान परियोजना अर्थशास्त्री सुनीता कुमारी की ओर से डीडीसी सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड के लबगा एवं जयनगर पंचायत तथा गोला प्रखंड के चाड़ी पंचायत का चयन किया गया है।

मौके पर उनके जरिये तीनों पंचायत में चल रहे विकास कार्यों, योजनाओं की विस्तृत जानकारी सभी को दी गई। बैठक के दौरान डीडीसी की ओर से समाज कल्याण, कल्याण, शिक्षा, कृषि, गव्य विकास, उद्यान, भूमि संरक्षण, पेयजल एवं स्वच्छता, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, जिला परिषद सहित अन्य विभागों के जरिये तीनों पंचायत में संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गई।

इस दौरान डीडीसी ने योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं, उन्होंने योजनाओं की क्रियान्वयन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान विभाग के पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला एवं पतरातू सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top