
जम्मू, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू के कंप्यूटर विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग द्वारा टेक संस्कृति 2025 और आईईईई डे का दो दिवसीय उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीव जैन के मार्गदर्शन, विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार के नेतृत्व और डॉ. सुरेश लिमकर के समन्वय में संपन्न हुआ। इस दौरान नवाचार-आधारित प्रतियोगिताओं, विशेषज्ञ व्याख्यानों और आईईईई सीआईएस छात्र शाखा अध्याय के उद्घाटन जैसे कई आयोजन हुए।
6 अक्तूबर को आयोजित हैकाथॉन टेक संस्कृति 2025 और पोस्टर प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता, टीम भावना और समस्या-समाधान कौशल का प्रदर्शन किया। हैकाथॉन में टीम नेक्सस विजेता रही जबकि टीम यूनिकॉर्न उपविजेता घोषित हुई। पोस्टर प्रतियोगिता में चेरी बोहरा ने पहला और प्राची ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कुलपति प्रो. संजीव जैन ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों के समग्र विकास में सहायक हैं और उन्हें नवाचार के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
7 अक्तूबर को औपचारिक उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें आशीष कुबेलकर (पूर्व वैज्ञानिक-जी, सी-डैक पुणे) ने “इंट्रोडक्शन ऑफ़ एचपीसी विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया। उन्होंने हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग की अवधारणा, संरचना, और परम सुपरकंप्यूटर आर्किटेक्चर के विकास पर प्रकाश डाला। साथ ही विज्ञान और अभियांत्रिकी में एचपीसी के उपयोग, चुनौतियों और भविष्य की संभावनाओं पर भी चर्चा की। इसके पश्चात रणबीर एस. सेधे, आईईईई इंटरनेशनल क्लाइंट सर्विसेज एवं यूनिवर्सिटी पार्टनरशिप प्रोग्राम मैनेजर ने “हाउ टू राइट क़्वालिटी रिसर्च पेपर विषय पर विशेषज्ञ सत्र लिया। उन्होंने शोधपत्र की संरचना, विषय चयन, साहित्य समीक्षा और प्रकाशन गुणवत्ता सुधारने के उपयोगी सुझाव साझा किए।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
