
-मायके पक्ष ने लगाया ससुरालियों पर हत्या का आरोप
औरैया, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जनपद कन्नौज की रहने वाली नेमा की शादी करीब सात वर्ष पहले मधवापुर निवासी मोहित कश्यप के साथ हुई थी। गुरुवार को अचानक उसकी मौत हो गई। जब यह खबर मायके पक्ष तक पहुंची तो वे ससुराल पहुंचे और ससुरालियों पर नेमा की हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर चौकी प्रभारी प्रवीन कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
