
देहरादून, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विपुल मैंदोली और महामंत्री पद पर दीपेंद्र कोश्यारी और मुलायम सिंह रावत को मनोनित किया गया है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद पर विपुल मैंदोली ऋषिकेश और महामंत्री पद पर दीपेंद्र कोश्यारी नैनीताल और मुलायम सिंह रावत टिहरी को मनोनीत किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित पार्टी नेताओं ने नियुक्त अध्यक्ष और महामंत्री को नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
