
सिवनी, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के सिवनी जिले स्थित पेंच टाईगर रिजर्व में ओडिशा फॉरेस्ट एकेडमी, अंगुल से आए 41 प्रशिक्षु वनक्षेत्रपाल अधिकारियों का दो दिवसीय 8 एवं 9 अक्टूबर को प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन प्रशिक्षु अधिकारियों ने ईको-पर्यटन कैंप नलयेर का भ्रमण किया, जहाँ उन्हें ईको-पर्यटन गतिविधियों के संचालन एवं उससे होने वाले स्थानीय लाभों की जानकारी दी गई। इसके पश्चात उन्होंने रूखड़ अंडरपास का निरीक्षण कर वन्य प्राणी गलियारे, सोलर फेंसिंग तथा मोगली बाल उद्यान के महत्व को समझा।
दूसरे दिन प्रशिक्षणार्थियों ने कर्माझिरी परिक्षेत्र के अंतर्गत अलीकट्टा घास मैदान एवं अलीकट्टा बोमा का दौरा किया। इस दौरान उन्हें दो समूहों में विभाजित कर मांसाहारी एवं शाकाहारी वन्य प्राणियों की गणना का फील्ड प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर खवासा पर्यटक सुविधा केंद्र में बाघ गणना, मानव-वन्यप्राणी द्वंद्व, एवं पेंच प्रबंधन विषयों पर प्रस्तुतीकरण आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से प्रशिक्षुओं को पेंच के प्रबंधन मॉडल की विस्तृत जानकारी दी गई।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
