Madhya Pradesh

कांग्रेस मानवता का परिचय देकर तमिलनाडु सरकार से कार्रवाई कराए : हेमंत खण्डेलवाल

कांग्रेस मानवता का परिचय देकर तमिलनाडु सरकार से कार्रवाई कराए : हेमंत खण्डेलवाल

भोपाल, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्‍डेलवाल ने गुरुवार को नागपुर पहुंचकर प्रतिबंधित कफ सिरप के कारण बीमार हुए बच्चों और उनके परिजनों से भेंट की। मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने एम्स, न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में भर्ती छिंदवाड़ा जिले के चार मासूम बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के साथ उनका उपचार करने वाले चिकित्सकों से चर्चा की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रतिबंधित कफ सिरप का उपयोग किए जाने के मामले से जुड़े किसी भी दोषी को मध्यप्रदेश सरकार नहीं छोड़ेगी। अभी तमिलनाडु की दवा कंपनी के जिम्मेदार लोगों को दबोचा गया है और उनकी गिरफ्तारी हुई है। मध्यप्रदेश सरकार मानवीय और प्रशासनिक दोनों आधार पर कार्रवाई जारी रखेगी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि कांग्रेस के समर्थन वाली तमिलनाडु सरकार की गलती मध्यप्रदेश के मासूमों की काल बन गई। भाजपा संगठन और सरकार संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। मध्यप्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ बच्चों का उपचार कराने के साथ दोषियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।

वहीं प्रदेश अध्‍यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता इस संवेदनशील विषय पर मानवता का परिचय देते हुए दवा निर्माता कंपनी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के लिए तमिलनाडु सरकार पर दबाव बनाएं। मध्यप्रदेश के मासूमों पर आई इस विपदा में भी कांग्रेस पार्टी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। जबकि सच्चाई यह है कि तमिलनाडु में इंडी गठबंधन की सरकार है, जो राहुल गांधी के समर्थन से चल रही है। ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी के जितने भी सवाल हैं, नकली दवा कैसे बनी, तमिलनाडु से कैसे निकली और कहां-कहां सप्लाई हुई, कंपनी के खिलाफ वहां पर केस दर्ज क्यों नहीं हुआ, कांग्रेस पार्टी को इनके जवाब तमिलनाडु सरकार से मांगना चाहिए, न कि इस तरह की नौटंकी कर जनता को भ्रमित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं को राजनीति बयानबाजी करने की बजाय विपदा की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़े होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रतिबंधित कफ सिरप से हुई घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। मध्यप्रदेश पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तमिलनाडु से दवा निर्माता कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार कटिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top