Jharkhand

रामगढ़ में शुरू हुआ तंबाकू मुक्त युवा अभियान

अभियान की शुरुआत करती सिविल सर्जन

रामगढ़, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । देश में हर दिन सैकड़ो युवाओं की मौत तंबाकू के सेवन की वजह से हो रही है। भारत सरकार युवाओं को सुरक्षित करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान भी चला रही है। गुरुवार को रामगढ़ जिले में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 की शुरुआत की गई है। सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद और जिला तंबाकू नियंत्रण पदाधिकारी डॉक्टर तूलिका रानी ने इस अभियान की शुरुआत संयुक्त रूप से की। सिविल सर्जन ने कहा कि देश मे तंबाकू से प्रत्येक दिन 3500 लोगों की जान चली जाती है। जिसमें सबसे अधिक हृदय रोग के कारण और कैंसर के कारण जा रही है। आज के समय में लोग तंबाकू को बिना सोचे समझे ले रहे जो हृदय को कमजोर कर देता है। लोगों को यह समझना होगा कि यदि हृदय स्वस्थ रहेगा तभी 45 के बाद के उम्र के उपरांत जीवन के सुख को प्राप्त कर सकेंगे। अभियान के दौरान युवाओं को जागरूक करने के साथ जिले के शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित किया जाना है।

8वीं से ऊपर के वर्ग में स्कूल मॉनिटर तथा एक शिक्षक को टोबैको मॉनिटर नामित किया जाना है। ताकि स्कूल को तंबाकू मुक्त परिसर बनाने में सहयोग मिले। जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर तंबाकू छोड़ने में मददगार तम्बाकू नशामुक्ति केंद्र संचालित किया जा रहा है। जहां पर यदि कोई तम्बाकू छोड़ने को इच्छुक है तो उन्हें परामर्श के साथ निकोटीन गम उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई एनएचएम के सभी सदस्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top