Assam

दुलियाजन में जुबीन गर्ग श्रद्धांजलि समारोह 12 को

जुबीन

तिनसुकिया (असम), 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । प्रसिद्ध सांस्कृतिक व्यक्तित्व जुबीन गर्ग को समर्पित भव्य सार्वजनिक स्मृति और श्रद्धांजलि कार्यक्रम 12 अक्टूबर को डिगबोई में आयोजित किया जाएगा। इस हृदयस्पर्शी कार्यक्रम का नाम राजहुआ श्रद्धा-श्रद्धांजलि आयोजन रखा गया है और यह पूरे दिन डिगबोई रिफाइनरी फील्ड में चलेगा।

यह स्मृति कार्यक्रम आईओसीएल (एओडी) कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन द्वारा दिग्बोई के निवासियों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। दिनभर के कार्यक्रम में अंतरधार्मिक प्रार्थना सभा, सार्वजनिक नाम-प्रसंग, कीर्तन पठन, दिहानम और समूह गायन तथा वाद्य संगीत प्रस्तुतियां शामिल होंगी।

शाम को मायाबिनी नामक विशेष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें जुबीन गर्ग को समर्पित गीत, भाषण और कविता प्रस्तुत की जाएगी, जो असमिया संगीत और संस्कृति में उनके अमिट योगदान का जश्न मनाएगा।

आयोजन समिति ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के प्रशंसकों को एकत्रित करना और असमी राष्ट्र के हृदय जुबीन गा्र्ग का सम्मान करना है, जिनकी कला और आवाज़ लोगों को सीमाओं से परे जोड़ती रहती है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top