
अजमेर, 9 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर की प्रबंध बोर्ड की 112वीं बैठक कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक, वित्तीय व शैक्षणिक मामलों पर चर्चा हुई और महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
प्रमुख निर्णयों में प्रबंध बोर्ड की पिछली 111वीं बैठक के कार्यवृत्त एवं अनुपालना रिपोर्ट का अनुमोदन, 30 जून 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को नोशनल एनुअल इंक्रीमेंट प्रदान करना, शिक्षकों की भर्ती के लिए रोस्टर रजिस्टर अनुमोदन कर राज्य सरकार को अनुमोदन के लिए प्रेषित किये जाने कर निर्णय, एमएसपी योजना के वित्तीय उन्नयन से संबंधित संशोधनों को प्रवृत्त मान्य करना तथा शिक्षकों और लाइब्रेरियन के लिए सीएएस स्कीम में संशोधन को प्रवृत्त मान्य करना शामिल है। इसके अतिरिक्त कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 19(18) के तहत जारी आदेशों की पुष्टि भी की गई। विश्विद्यालय में मंत्रालयिक स्तर के कर्मचारियों की आगामी भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से कराये जाने का भी निर्णय किया गया।
इस बैठक में राज्य सरकार के सम्मानीय प्रतिनिधि प्रो. दिग्विजय सिंह शेखावत, संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़, प्रमुख शासन सचिव आयोजन विभाग से फूल सिंह, प्रमुख शासन सचिव उच्च शिक्षा विभाग से डॉ. मुकेश शर्मा, तथा विश्वविद्यालय के प्रो. शिव प्रसाद एवं प्रो. रितु माथुर उपस्थित थे। कुलगुरु ने बताया कि यह निर्णय विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक विकास में सहायक होंगे तथा राज्य सरकार के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
