RAJASTHAN

स्वास्थ्य विभाग ने पकड़ा मिलावटी मिल्क केक का अवैध कारखाना

स्वास्थ्य विभाग ने पकड़ा मिलावटी मिल्क केक का अवैध कारखाना
स्वास्थ्य विभाग ने पकड़ा मिलावटी मिल्क केक का अवैध कारखाना

650 किलो मिल्क केक नष्ट, 5000 किलो खाद्य सामग्री सीज, बिना फूड लाइसेंस के चल रहा था कारखाना

जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान डॉक्टर टी शुभमंगला के निर्देश पर ज्वाइंट कमिश्नर खाद्य सुरक्षा डॉक्टर वी पी शर्मा एवं सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉक्टर मनीष मित्तल के नेतृत्व में सीएमएचओ द्वितीय की टीम ने खो नागोरियान में मिलावटी केक की फैक्ट्री पकड़ी।

सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉक्टर मनीष मित्तल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार दीपावली के त्यौहार के मध्यनजर अलग अलग टीमें बनाकर सघन अभियान के रूप में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य सामग्री विशेषकर घी,तेल, मसाले,पनीर,मावा, मिठाइयों की निर्माण इकाइयों एवं विक्रेताओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

इसी क्रम में टीम ने गुरुवार की दोपहर खो नागोरियान में ढींगा वाली ढाणी स्थित मिल्क केक के एक कारखाने पर कार्यवाही करते हुए 600 किलो मिलावटी केक नष्ट करवाया। मनोज जैन अवैध रूप से बिना फूड लाइसेंस के कारखाना चला रहा था। मौके पर सूजी,मिल्क पाउडर,रिफाइंड सोयाबीन तेल,लिक्विड ग्लूकोज और फिटकरी डालकर मिलावटी मिल्क केक बना रहा था। उसने बताया कि आगरा रोड,नाई की थड़ी,दिल्ली रोड ,जामडोली,रामगढ़ रोड के मिठाई विक्रेताओं को 250 रुपये किलो बेचता है। दुकानदार इसे 400 रुपए किलो बेचते हैं।

डॉक्टर मित्तल ने बताया कि मौके पर 2300 किलो चीनी,1150 किलो सूजी,90 किलो मिल्क पाउडर,600 किलो लिक्विड ग्लूकोज,21 टीन रिफाइंड सोयाबीन तेल 2 किलो फिटकरी जप्त की गई। दीपावली पर लगभग 10000 किलो मिलावटी मिल्क केक बनाकर बेचने की तैयारी थी। मौके पर मिल्क केक के नमूने लेकर पैकेटों में रखा 600 किलो मिलावटी मिल्क केक,लगभग 400 किलो पैकिंग के लिए रखा मिलावटी मिल्क केक, लगभग 100 किलो तैयार घोल, 100 किलो सूजी मिल्क पाउडर का मिश्रण नष्ट करवाया गया। मौके पर उपस्थित अधिकारियों के निर्देशानुसार अवैध कारखाना बंद करवाया गया। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी,विनोद थारवान एवं राजेश नागर शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top