
धमतरी, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी रायपुर में कार्यक्रम में पहुंचे बागेश्वर धाम के पं. धीरेन्द्र शास्त्री नौ अक्टूबर को धमतरी पहुंचे। उन्होंने ग्राम गंगरेल स्थित मां अंगारमोती मंदिर पहुंचकर माता का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। पुजारी तुकाराम मरकाम ने माता की चुनरी की पगड़ी उन्हें पहनायी। इस अवसर पर उनके अनुयायी काफी संख्या में मौजूद थे।
बागेश्वर बाबा पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि सभी हिंदुओं को स्वजागृत होना पड़ेगा तभी धर्मान्तरण को रोका जा सकता है। किसी के रोकने से धर्मान्तरण नहीं रुक सकता। जब तक हमारे हिंदू ही स्वजागृत नहीं होंगे तब तक यह संभव नहीं है। उन्होंने कहा देश की सबसे बड़ी बीमारी है धर्मांतरण, कठोर कानून बनना चाहिए। हिंदुओं को जातिगत भेदभाव मिटाकर पिछड़े हिंदुओं को गले लगाकर उनको आगे बढ़ाने की जरूरत है। इससे धर्मांतरण रुक सकता है। हिंदू राष्ट्र के संबंध में उन्होंने कहा कि प्रयत्न कर रहे हैं फल देना भगवान का काम है। ज्ञात हो कि धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर बाबा इन दोनों छत्तीसगढ़ के प्रवास पर हैं। रायपुर में चार से आठ अक्टूबर तक गुढ़ियारी में कथा का आयोजन किया गया। नौ अक्टूबर की सुबह-सुबह वे कांकेर भुवनेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए निकले। वहां से वे अंगारमोती में दर्शन कर रायपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान बसंत अग्रवाल रायपुर, सूरज शर्मा, ऋषभगांधी, उमेश साहू, मोनिका देवांगन, देशान्त लोढ़ा, ऋषभ देवांगन सहित सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, आरआई दीपक शर्मा पुलिस बल के साथ मौजूद थे।
बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री से महापौर ने लिया आशीर्वाद लेकर किया स्वागत
बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का आमातालाब चौक आंबेडकर वार्ड में महापौर रामू रोहरा, सहित अन्य पार्षदों ने बागेश्वर धाम का स्वागत एवं आशीर्वाद लिया।सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।
महापौर रामू रोहरा ने नगर के विकास के लिए सकारात्मक ऊर्जा तथा समर्पण के साथ जनता के हित में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करने का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही उपस्थितजनों ने गगनभेदी सनातन धर्म का पताका फहराने संबंधी नारे लगाए। इस अवसर पर मेघराज ठाकुर, पिंटू यादव, कुलेश सोनी, तल्लीनपुरी गोस्वामी, शैलेश रजक, विभा चंद्राकर, अनीता अग्रवाल, चंद्रभागा साहू, सरिता यादव, मुकेश शर्मा, संजय देवांगन हेमंत बंजारे, ललिता नाडेम, देवा नाडेम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
