Madhya Pradesh

जबलपुर : आर्मी ट्रेनिंग सेंटर के अंदर नाले में मिला युवक का शव

आर्मी ट्रेनिंग सेंटर के अंदर नाले में मिला युवक का शव

जबलपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्‍य प्रदेश के जबलपुर आर्मी के जम्मू एंड कश्मीर रेजिमेंट सेंटर (जीआरसी) में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सैन्य अधिकारियों ने तत्काल ही लाश मिलने की सूचना रामपुर पुलिस चौकी को दी। मौके पर जाकर देखने पर प्रथम दृष्टया शव पांच से छह दिन पुराना लग रहा था। युवक ने आर्मी की बनियान पहन रखी है। संभवतः वह आउटसोर्स कर्मी है।

रामपुर पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि गुरुवार दोपहर सूचना मिली कि आर्मी ट्रेनिंग सेंटर जीआरसी के अंदर बहते नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। पुलिस बल की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी गई है, हालांकि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका पता नहीं चल पाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top