Madhya Pradesh

पन्‍ना : खेत जोतते समय ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत

एक्‍सीडेंट स्‍थल का दृश्‍य

पन्‍ना, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो जाने का मामला सामने आया है जिसमें एक किसान की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार शाहनगर जनपद क्षेत्र के सारंगपुर ग्राम मे एक 45 वर्षीय किसान रामावतार गौतम खेत में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 10 बजे के लगभग ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत के किनारे बनी खाई में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर के नीचे किसान दब जाने से किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर हटाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस दुःखद हादसे से पूरे सारंगपुर गांव में शोक की लहर व्याप्त है। वहीं, घटना की जानकारी शाहनगर पुलिस को दे दी गई है, जो मामले की जांच विवेचना में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे

Most Popular

To Top