Uttar Pradesh

नेशनल हाईवे पर हादसा, ऑटो दो ट्रकों के बीच फंसा

नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों के बीच फंसा ऑटो

–ऑटो के उड़ गए परखच्चे, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

हमीरपुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-34 पर गुरुवार को नारायणपुर गांव के पास ओवरटेकिंग के दौरान एक ऑटो रिक्शा दो ट्रकों के बीच फंस गया। जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में ऑटो में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

घायलों की पहचान सिंडरा गांव निवासी कामता (21) पुत्र लक्ष्मी, संदीप (35) पुत्र शिवकुमार, कल्लू (50) पुत्र लल्लू, भीम (45) पुत्र राममिलन और दीपक (22) पुत्र शिवकुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सभी सब्जी बेचने सुमेरपुर बाजार जा रहे थे। गुरुवार को इलाइची ढाबा के पास हादसा उस समय हुआ जब ऑटो चालक आगे निकलने की कोशिश में ट्रकों के बीच आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सुमेरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया। हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों ट्रकों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। प्रारम्भिक जांच में ओवरटेकिंग को हादसे की मुख्य वजह बताया गया है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि घायलों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top