Chhattisgarh

कोरबा : मुख्यमंत्री साय ने रामपुर चौक में बलिदानी सीताराम कंवर की प्रतिमा का किया अनावरण

कोरबा : मुख्यमंत्री श्री साय ने रामपुर चौक में वीर शहीद सीताराम कंवर की प्रतिमा का किया अनावरण
कोरबा : मुख्यमंत्री श्री साय ने रामपुर चौक में वीर शहीद सीताराम कंवर की प्रतिमा का किया अनावरण

कोरबा 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गुरुवार काे एक दिवसीय प्रवास पर कोरबा पहुंचे। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने कटघोरा के रामपुर चौक स्थित वीर बलिदानी सीताराम कंवर की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने बलिदानी सीताराम कंवर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कंवर समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पारंपरिक अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और समाज की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर उपस्थित आमजनता से आत्मीय संवाद किया और क्षेत्र की आवश्यकताओं तथा विकास कार्यों की जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने नागरिकों का कुशलक्षेम जाना और स्थानीय युवाओं को समाज व राज्य के निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, विधायक पाली-तानाखार तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम, महापौर संजू देवी राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) संजीव शुक्ला, कलेक्टर अजीत वसंत, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक चावलानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, कंवर समाज के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top