
राजगढ़,9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के वनक्षेत्रों में अवैध कटाई, अतिक्रमण की रोकथाम एवं राजस्व क्षेत्र में अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण से संबंधित प्रकरणों के संकलन एवं समीक्षा के लिए गुरुवार को सभागार में कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा की अध्यक्षता में वन विभाग व खनिज विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर डाॅ.मिश्रा ने अवैध कटाई, अवैध अतिक्रमण एवं अवैध उत्खनन पर रोक तथा अंकुश लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया साथ ही पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर वनमंडलाधिकारी बेनीप्रसाद दौतानिया ने बताया कि वन्यप्राणी अभ्यारण्य नरसिंहगढ़ की अधिसूचित 2 किलोमीटर ईको सेंसटिव क्षेत्र ग्राम तिंदौनिया में अवैध रुप से संचालित अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की गई। कलेक्टर डाॅ.मिश्रा द्वारा एसडीएम नरसिंहगढ़ को वन्य प्राणी अभ्यारण्य नरसिंहगढ़ के साथ ग्राम चैनपुरा में बैठक आयोजित कर विस्थापन की नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। वन अधिकार अधिनियम 2006 की धारा 3(1)(1) में उल्लेखित सामुदायिक वनों के संसाधन, सरंक्षण एवं प्रबंधन के अधिकार ग्राम सभाओं को सौंपने के संबंध में वन्यप्राणी अभ्यारण्य नरसिंहगढ़ अंतर्गत वर्ष 1980 के पूर्व बने धार्मिक स्थल को सामुदायिक वन अधिकार पत्र प्रदाय करने के संबंध में भी अवगत कराया गया। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी अजितकुमार सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
