Madhya Pradesh

सिवनीः दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान अंतर्गत पशुपालकों से सघन संपर्क जारी

Seoni: Intensive contact with cattle farmers continues under the Milk Prosperity Contact Campaign

सिवनी, 09 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के तहत अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पूर्वी तिवारी द्वारा गुरूवार को ग्राम थिगरीपार विकासखंड सिवनी में भ्रमण किया गया भ्रमण के दौरान उन्होंने पशुपालक संतोष बघेल एवं राजकुमार बघेल से उनके निवास स्थल पर भेंट कर पशुपालन गतिविधियों की जानकारी ली।

पशुपालकों द्वारा बताया गया कि प्रारंभ में उनके पास केवल चार से पांच पशु थे जो अब बढ़कर तीस पशु हो गए हैं वर्तमान में वे प्रतिदिन लगभग दो सौ लीटर दुग्ध का उत्पादन कर रहे हैं जिसे निजी डेयरी में विक्रय किया जा रहा है।

दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के अंतर्गत खंड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योतिबाला जैन द्वारा पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य, पोषण और नस्ल सुधार के संबंध में आवश्यक तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया गया उन्होंने बताया कि उन्नत नस्ल एवं अधिक दुग्ध उत्पादन के लिए गायों एवं भैंसों में सेक्स शार्टेड सीमेन से कृत्रिम गर्भाधान करवाना अत्यंत उपयोगी है साथ ही पशुपालकों को वैज्ञानिक पद्धति से पशुपालन अपनाने की सलाह दी गई

(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया

Most Popular

To Top