
मंडी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के इतिहास विभाग द्वारा विश्व डाक दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चमन कुमार पोस्ट मास्टर मंडी मुख्यातिथि रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सनील ठाकुर अधिष्ठाता योजना एवं विकास ने की। डॉ.लखबीर सिंह अधिष्ठाता शोध, रमेश चंद इंस्पेक्टर नॉर्थ व विशेष अथिति के रूप में डाकिया मोहन लाल रहे।
कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी ने अपने प्रेरक सन्देश में कहा डाक केवल पत्र नहीं पहुँचाती, वह दिलों को जोड़ती है। उन्होंने कहा कि डाक सेवा भारत जैसे विशाल और विविध देश में केवल संचार का माध्यम नहीं बल्कि भावनाओं, विश्वास और मानवीय संबंधों का सेतु है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ.सनील ठाकुर ने कहा कि आज जब डिजिटल संचार तेज़ी से बढ़ रहा है तब भी डाक विभाग अपनी विश्वसनीयता, पहुंच और सेवा भावना के कारण लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर मंडी डाक विभाग के पोस्ट मास्टर चमन कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर भारतीय डाक सेवा के विकास, युनिवर्सल पोस्टल यूनियन की भूमिका तथा इस वर्ष के थीम पोस्ट फॉर पीपल्स :लोकल सर्विस ,ग्लोबल रीच पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि कैसे भारतीय डाक विभाग अब केवल पत्र वितरण तक सीमित नहीं रहा बल्कि वित्तीय समावेशन, डिजिटल बैंकिंग, बीमा और ई-कॉमर्स सेवाओं के माध्यम से देश के हर नागरिक तक पहुँच बना रहा है। कार्यक्रम के संयोजक एवं सह-अधिष्ठाता (अकादमिक मामले) तथा विभागाध्यक्ष, इतिहास विभाग, डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि डाक विभाग न केवल संचार का साधन रहा है बल्कि इसने भारत के सामाजिक और प्रशासनिक इतिहास को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें सेवा, समर्पण और संवेदनशीलता के मूल्यों को पुनः स्मरण कराने का अवसर देता है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
